सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की सिसोदिया की याचिका, मंत्रियों के इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने किया विभागों का बंटवारा!

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज करते हुए कहा कि आपके लिए दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका सहित विभिन्न कानूनी उपाय उपलब्ध हैं। बता दे की बीते रविवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। जिसके चलते पक्ष-विपक्ष में खूब अफरा तफरी रही इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने देश भर में जमकर हगांमा किया।
केजरीवाल ने अन्य मंत्रियो की सौंपी जिम्मेदारी!
मनीष सिसोदिया की सीबीआई गिरफ्तारी के केस में मंगलवार को आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा। कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सीधे सुप्रीम कोर्ट नहीं आ सकते हैं। उन्हें पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए। कोर्ट का फैसला आने के बाद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस्तीफे के बाद बिना देरी दोनों मंत्रियों के विभागों की जिम्मेदारी विधायक राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत को सौंप दी। फिलहाल नए मंत्रियों की नियुक्त तक दोनों नेताओं के पास ये विभाग रहेंगे। जानकारी के मुताबिक AAP ने कैलाश गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, शक्ति, आवास, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राज कुमार आनंद को शिक्षा, भूमि और भवन, विजिलेंस, सेवाएं, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और इंडस्ट्रीज विभाग सौंपा गया है।