पत्रकार प्रेस महासंघ के कार्यकर्ता देवी मंदिर चांदपुर में श्रद्धालुओ की सेवा!
जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर में स्थित महाभारत कालीन देवी मंदिर पर कोरोना चलते 2 साल बाद लगा ऐतिहासिक मेला मेले में जमकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ । मेले में प्रात ऐसे ही गूंज ने लगे माता की जयकारे ।
वही पत्रकार प्रेस महासंघ के कार्यकर्ताओं की ओर से देवी मंदिर में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक स्टाल लगाकर गर्मी से राहत दिलाने के लिए नींबू पानी पिलाकर उनकी सेवा की गई सेवा कार्य में संगठन के साथ पुलिस ने भी बढ़ चढ़कर लिया सहयोग। संगठन के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि पत्रकार प्रेस महासंघ उत्तर प्रदेश का एक एसा संगठन है जो लगातर पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाने का कार्य करता है और पीड़ितों को न्याय दिलवाता है। जिला अध्यक्ष विकास शर्मा का कहना है कि जनता की सेवा करना ही हमारा मकसद है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाता है जो लगातार दबे कुचले मजबूर पीड़ित की आवाज उठाता है और अधिकारियों तक पहुचाने का कार्य करता है लेकिन जब पत्रकार पर कोई मुसीबत आती है तो कोई उसका साथ कोई नही देता। उन्होंने कहा पत्रकार प्रेस महासंघ लगातार पत्रकारों की दबने वाली आवाज को बुलंद करता है और करता रहेगा। इस मौके पर पत्रकार विकास शर्मा, निजामुद्दीन सैफी, रीना रानी, अमित लखोईया ,राजेश शर्मा ,शोभित शर्मा ,सुरेंदर शर्मा , अतीक अहमद, बनने अली, सलीम हाशमी, राजीव अग्रवाल, मोहम्मद रहमान,मोहम्मद अजमल, संजय शर्मा ,तौकीर , वसीम अहमद ,मोहम्मद इमरान ,प्रवोध रंजन, प्रीति सक्सेना दाताराम शर्मा ,सचिन कौशिक, राहुल चौहान, सहित दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया वही प्रभारी निरीक्षक महिला थाना चांदपुर प्रिया रानी का विशेष सहयोग रहा।