ब्रेकिंग न्यूज़लखनऊस्मार्ट सिटी
बृहद स्वक्छ्ता अभियान के तहत पंडित खेड़ा में नगर निगम का स्वक्छ्ता कार्यक्रम || Soochna India
बृहद स्वक्छ्ता अभियान के तहत आज #नगर_निगम जोन 5 के जोनल अधिकारी श्री सुभाष त्रिपाठी जी के कुशल नेतृत्व में तथा श्री प्रीतम सिंह एवं राजीव सिंह जी के दिशा निर्देशन में आज दिनक 2/Sep/2021 को पंडित खेड़ा, आर्यपुरम और बालकृष्ण नगर में बृहद स्वक्छ्ता अभियान चलाया गया…
महेंद्र और उनकी टीम ने आज सुबह से इन तमाम कॉलोनियों में रोड और नाली की साफ़ सफाई के साथ-साथ #प्राथमिक_विद्यालय_पंडित_खेड़ा के कम्पाउंड को साफ़ करने का काम किया जिसको देख कर वहां मौजूद लगभग 30 से 35 बच्चों के चेहरों ख़ुशी से खिल उठे।