व्यापार
राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रहा तेल से भरा टैंकर फटा, लूटने की मची होड़
औरंगाबाद में सरसों तेल लूटने की होड़ मच गई है एक सरसों का तेल टैंकर के लीक हो जाने के बाद उससे गिर रहे तेल को लूटने की होड़ मच गई
घटना nh2 पर नगर थाना क्षेत्र के कछुआ के पास की है सरसों तेल लूट की जानकारी इस बीच किसी ने नगर थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष ने लूट की होड़ में जुटे लोगों को वहां से भगाया और फिर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया दरअसल सरसों का तेल एक टैंकर एन एच के रास्ते राजस्थान से पश्चिम बंगाल की तरफ जा रहा था इसी बीच तेल रिसाव की आशंका को देखते हुए टैंकर चालक ने कथरूआ गांव के पास टैंकर को रोका वह रिसाव की जांच करने लगा तेल रिसाव की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी लोग बलटी ,डब्बा आदि लेकर वहां पहुंच गए और रिसाव रोकने में मदद करने के बजाय तेल लूटने में लग गए।