प्रकृति ने नहीं छोड़ी भगवान बद्रीविशाल के श्रृंगार में कोई कोर कसर
/
भू बैकुंठ धाम बद्री धाम में आजकल लगातार प्रकृति का नया चमत्कार देखने को मिल रहा है, इस वक्त भगवान बद्री विशाल जी का श्रृंगार करने में प्रकृति कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जी हां हम बात कर रहे हैं चारों धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम बद्री धाम की जहां पर आजकल प्रकृति स्वयं नारायण जी की सेवा में लगी हुई है, आप देख सकते हैं तस्वीरों में किस-किस प्रकार नारायण जी का मंदिर दूर से ही काफी खूबसूरत नजर आ रहा है, हो भी क्यों ना हो आखिरकार प्रकृति को हक जो है भगवान नारायण जी का सिंगार करने का, बता दें कि लगातार दो दिनों से भू बैकुंठ धाम बद्री धाम में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है, बद्री धाम की ऊंची चोटिया बर्फ की चादर में डक चुकी है, इस वक्त बद्री धाम के चारों तरफ पहाड़ों में बर्फ की चादर बिछने से बद्री धाम काफी खूबसूरत दूर से ही नजर आ रहा है, हालांकि बद्री धाम के कपाट शीतकालीन हेतु बंद कर दिए गए हैं, लेकिन अभी भी बद्री धाम में भारतीय सेना के जवान एवं पुलिस प्रशासन साथ में मंदिर के कर्मचारी इस वक्त बद्री धाम में मौजूद है, आप देख सकते हैं कि बद्री धाम में किस प्रकार बर्फबारी हो रही है, बद्री धाम में इस वक्त कड़ाके की ठंड जारी है, आपको बता दें कि लगातार ऊंचाई वाले पहाड़ों में बर्फबारी होने से निकले इलाकों में जबरदस्त ठंड का सितम जारी है, हालांकि निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है लेकिन ऊंचाई वाले पहाड़ दूर से ही चांदी की तरह चमक रहे हैं,