मदनलाल गुरुजी प्लास्टिक को गाला कर बनाते हैं मूर्तियां,बुज़ुर्गी में बनायीं मिसाल
चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के रहने वाले मदनलाल गुरु को कौन नहीं जानता,जो वर्षों से पर्यावरण से संबंधित मूर्तियां बनाते हैं.
मदनलाल गुरुजी कई वर्षों से अपने पैतृक गांव बंगथल में कई प्रकार के प्लास्टिक को गला कर उनकी मूर्तियां तैयार करते हैं, और उन मूर्तियों को प्रदर्शन के रूप में नगर शहरों में जाकर प्रदर्शन करते हैं. मदनलाल गुरुजी पशुपालन विभाग में कई वर्षों तक अपनी सेवा दे चुके हैं. मदनलाल गुरु जी का कहना है कि वह हमेशा से ही पर्यावरण के बारे में जगह जगह जाकर लोगों को पर्यावरण के बारे में अच्छी-अच्छी जानकारी देते रहते हैं, हालांकि आजकल मदनलाल गुरु जी ने कई प्रकार के पशु पक्षियों एवं जंगली जानवरों के मूर्तियां तैयार कर रखी है,मदनलाल गुरुजी अपने गांव से लेकर कई गांव में हरे भरे वृक्ष लगा चुके हैं.बता दें कि कई बार मदनलाल गुरुजी बड़े-बड़े कार्यक्रमों में अपनी इन मूर्तियों का प्रदर्शन भी करते रहते हैं.