इधर उधर कीधर्मसांस्कृतिक
11 नारी शक्तियों को “माँ दुर्गा शक्ति सम्मान” से किया सम्मानित!
सहारनपुर के दिल्ली रोड पर स्थित फाउंडेशन व सिद्ध योग मठमहामंडलेश्वर संतश्री कमलकिशोर द्वारा दुर्गा अष्टमी के दिन108 कन्याओं का पूजन व सम्मान किया गया और नैतिक मूल्य प्रहरी 11 नारी शक्तियों को “माँ दुर्गा शक्ति सम्मान” से किया सम्मानित
चैत्र मास की त्रयोदशी तिथि दुर्गा अष्टमी के पवित्र अवसर पर पूजन का आय पूजन का शुभारंभ शंख ध्वनि एवं मंत्रोच्चारण के साथ माँ दुर्गा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सिद्ध योगमठ अखाड़े केमहामंडलेश्वर परमतत्ववेत्ता संतश्री कमलकिशोर जी महाराज के द्वारा किया गया !
कार्यक्रम में श्रीमती नीना धींगड़ा,सुश्री पारुल, अमित गुप्ता, कोमल अरोड़ा, सपना ललिता देवी,कोमल अरोड़ा,शीला कुमारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।