Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
धर्मउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)लखनऊ

Lucknow नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री A.K. Sharma ने छठ महापर्व पर सूर्य भगवान को….

Lucknow, Uttar Pradesh: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री A.K. Sharma ने छठ महापर्व पर सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। छठ महापर्व पर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री A.K. Sharma ने आज अस्त होते सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। A.K. Sharma Lucknow के गोमती नदी तट के शिवमन्दिर घाट, बंधा रोड, शिवनगर, खदरा में जाकर छठ पूजा की।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री A.K. Sharma ने छठ महापर्व पर आज प्रातः लक्ष्मण मेला मैदान में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर एवं छठी मैया की पूजा अर्चना की देश, प्रदेश एवं विश्व कल्याण के साथ सभी के स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस बार छठ पर्व पूर्ण स्वच्छता एवं सफाई के साथ सुरक्षित माहौल में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए जीरो वेस्ट पर्व के रूप में मनाया गया।

जीरो वेस्ट व्यवस्था के अंतर्गत नदी घाटों एवं जलाशयों में प्रवाहित पूजा सामग्री को जल से निकालकर एवं आसपास एकत्रित कूड़े को शीघ्र निस्तारित करना होता है। सभी लोगों ने घाटों को साफ-सुथरा बनाए रखने के साथ अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान प्रदान किया, इसी क्रम में नगर निगम Lucknow ने छठ पूजा के घाटों की सफाई का अभियान पूजा के बाद चलाया। सूचना इंडिया की टीम आज नगर निगम जोन 7 के अंतर्गत कुकरैल बंधे पर होने वाले छठ पूजा के घाट पर पहुंचकर जीरो वेस्ट सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!