धर्मसांस्कृतिक
धूमधाम से मनाया गया गुरु अमर दास जी का प्रकाश उत्त्सव !!

आज किदवई नगर गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी सीखो के तीसरे गुरु अमर दास जी का प्रकाश उत्सव गुरमत समागम के रूप में मनाया गया ! सुबह सुखमनी साहिब के पाठ उपरांत हरदीप सिंह व गुरु नानक संगीत जत्था द्वारा गुरु अमर दास जी वाणी का कीर्तन गायन किया गया ! दलबीर सिंह ने बताया गुरु जी ने गोविंद बाल पंजाब में लंगर की प्रथा चलाई बाल विवाह सती प्रथा विधवा विवाह की भ्रांतियों को दूर कर सुधार की पहल की उसके उपरांत संगत ने निशुल्क मेडिकल कैंप में संगत ने फिजियोथैरेपी कराई जिसने कमर दर्द जोड़ों का दर्द सर्वाइकल इत्यादि की जानकारी ली और इलाज कराया तत्पश्चात लंगर की सेवा की गई! इस मौके पर विशेष रुप से गुरदीप सहगल सदा नीतू सिंह अशोक अरोड़ा श्री चंद्र असरानी सुरेंद्र कौर बलजीत कौर परमजीत मम्मा पारस चेयरमैन सुरजीत ओबरॉय आदि सेवादार मौजूद रहे!