धरोहर
मेयर हेमलता नेगी ने किया तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव का शुभारंभ
तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव का शुभारंभ मेयर हेमलता नेगी ने किया।महोत्सव में दूरदराज से श्रद्धालु आकर बाबा के दर्शन कर और भंडारे का आनंद लिया।महोत्सव में आकर्षण का केंद्र झांकियां झूले रहे, फिर शाम को बाबा के दरबार से दर्जनों मनमोहक झांकियां नगर क्षेत्र में निकली जो कि नगर क्षेत्र में लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी रही ,लोग भारी तादाद में सड़कों के किनारे मनमोहक झांकियों को देखने के लिए खड़े रहे और बाबा का प्रसाद लेते रहे ।
सुबह 5:00 बजे पिंडी अभिषेक उसके बाद खोह नदी से कन्याओं के द्वारा जल लाकर कलश यात्रा, उसके उपरांत मंदिर की परिक्रमा, पर्वत पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम के साथ, एकादशी यज्ञ किया गया ।