शिवालिक श्रंखलाओ के बीच स्थित सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी दर्शन के लिए उमड़ी अपार भीड़।।
शिवालिक श्रंखलाओ के बीच स्थित सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी
शिवालिक श्रंखलाओ के बीच स्थित सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी दर्शनों को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने घंटों लाइनों में चलकर माता श्री शाकुंभरी देवी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और मन्नतें मांगी। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए माता के गगनभेदी जयकारों से समुची शिवालिक घाटी गुंजामान हो उठी।
शनिवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र के प्रथम दिन सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी दरबार में लाखों श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के चलते शाकंभरी खोल श्रद्धालुओं के वाहनों से खचाखच भरी नजर आई। श्रद्धालुओं ने मान्यताओं के अनुसार सबसे पहले बाबा भूरादेव के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद श्रद्धालु शाकंभरी माता के मंदिर की ओर बढ़ते रहे। नवरात्र के पहले दिन मेला परिक्षेत्र में पुलिस व्यवस्था चौपट नजर आई। माता के दर्शनों को बैरीकटिंग में चल रहे श्रद्धालु में कई बार तो कहां सुनी तक हो गई। मंदिर व्यवस्थापक राणा परिवार द्वारा मंदिर परिसर में अपने निजी सुरक्षाकर्मियों को लगाकर व्यवस्था को सुचारू रखा। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है।
जय माता की गूंजे जयकारे!!