इधर उधर कीआर्थिक
ज्यों ज्यों गर्मी का पारा चढ़ रहा है त्यों त्यों नींबू के भाव भी आसमान छू रहे।
आजकल ज्यों ज्यों गर्मी का पारा चढ़ रहा है त्यों त्यों नींबू के भाव भी आसमान छू रहे हैं और हालत तो ये हो गए है कि 30 रुपए किलो बिकने वाला नींबू आज़ 300 रुपए किलो तक बिक रहा है और तो और नींबू की रखवाली करने के लिए बाकायदा लठैत नियुक्त किए गए हैं जो बारी बारी से नींबुओं के पेड़ों का पहरा दे रहे हैं हम बात कर रहे हैं जनपद जालौन के माधौगढ़ क्षेत्र के मींगनी गांव की जहां एक किसान जो कि पिछले कई सालों से अपने बाग में कई किस्म के पेड पौधे जिसमें फलदार, औषधीय, तथा छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में जुटे हुए हैं।