राजनीति
भूमि उत्तराखंड में सफाई कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नगर निगम प्रशासन से मोहल्ला स्वच्छता सफाई कर्मचारियों को कोर्ट के आदेशों के क्रम में और शासनादेश के अनुसार भत्ते देने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
वही प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट ने देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के सदस्यों को 15 जून 2021 के शासनादेश के क्रम में प्रतिवर्ष 2500 रुपये और 5 मार्च, 2014 के शासनादेश के क्रम में 500 रुपये का भुगतान शासनादेश जारी होने की तिथि से करने के आदेश दिए हैं। नगर निगम कोटद्वार हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है तो सफाई कर्मियों को कैसे अधिकार मिलेगा। समय रहते भुगतान नही हुआ तो हम आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी कोटद्वार नगर निगम की होगी।