
खजाना व्यापार मंडल आशियाना लखनऊ की वार्षिक आम सभा खजाना मार्केट में की गई. जिसमें सभी व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के विषय में चर्चा की.
आज दिनांक 3:12 2021 को खजाना व्यापार मंडल आशियाना लखनऊ की वार्षिक आम सभा खजाना मार्केट में की गई जिसमें सभी व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के विषय में चर्चा की..
अंसल बिल्डर जो इतने बड़े कांप्लेक्स का निर्माण करने के बाद भी इसका नक्शा पास नहीं कराया फिर भी वर्ष 1989 से दुकानों को बेचना शुरू कर दिया एवं सिर्फ एक सामान्य एग्रीमेंट कर के खरीददार से पूरी धनराशि प्राप्त कर ली परंतु किसी भी दुकान का निबंधन नहीं किया, इसके लिए खजाना व्यापार मंडल ने अथक प्रयास करके अंसल बिल्डर पर एफ आई आर दर्ज कराई एवं शासन स्तर में भागदौड़ करके बिल्डर ने नक्शे के अनुरूप जो कॉन्प्लेक्स का निर्माण नहीं करवाया था जिस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण अंसल बिल्डर से 10000000 रुपए से ऊपर का जुर्माना लगाया एवं कॉन्प्लेक्स का संशोधित मानचित्र पास करने के लिए जिसके बाद वर्ष 2013 दुकानों की रजिस्ट्री होनी शुरू सकी ।
ज्ञात हो कि अंसल बिल्डर कॉन्प्लेक्स को 2015 में बिना किसी को हैंडोवर किए हुए छोड़कर चला गया एवं किसी भी दुकानदार की सिक्योरिटी मनी भी वापस नहीं की और अग्निशमन यंत्र भी बेकार हालत में छोड़कर चले गए जो आज चलने की स्थिति में नहीं है, यहां किसी भी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है बड़ा कांप्लेक्स होने की वजह से कभी भी जान माल का बड़ा नुक़सान हो सकता है, परंतु बिल्डर पूरी तरह से बेखबर है एवं विकास प्राधिकरण भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ही अंसल बिल्डर के द्वारा इस कॉन्प्लेक्स का निर्माण वर्ष 1988 में करवाया परंतु लखनऊ विकास प्राधिकरण की लापरवाही का खामियाजा आज तक खजाना मार्केट के व्यापारी भुगत रहे है ।
यहां पर शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है, जिसे लेकर आशियाना थाने में कई बार शिकायत भी की गई पर किसी भी तरह की कोई सार्थक कार्यवाही नहीं हो रही है एवं दिन प्रतिदिन अराजक तत्व बढ़ रहे हैं लोग यहां पर परिवार के साथ आने में झिझकने लगे हैं जिसके कारण यहां का व्यापार दिन प्रतिदिन कम होता चला जा रहा है और यहां के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है, शासन और प्रशासन दोनों ही आंख बंद कर बैठे हुए हैं, जिसका परिणाम यहां के व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है ।
इस विषय पर कई पत्राचार खजाना व्यापार मंडल के द्वारा शासन प्रशासन स्तर पर किए गए पर आज तक कोई भी सार्थक परिणाम प्राप्त नहीं हुआ ।
सूचना इंडिया के सोशल प्लेटफार्म से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक को फॉलो करें और खबरे पढ़ने के लिए वेबसाइट पर visit करे –
Twitter – https://twitter.com/SoochnaC
Instagram – https://www.instagram.com/soochnaindianews/
Faebook – https://www.facebook.com/soochnanetwork/
Soochna India Website – https://soochnaindia.co.in/new/