Avatar 2 Collection:बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, एक बिलियन डॉलर का आंकड़ा हुआ पार
अवतार द वे ऑफ वॉटर’ पूरी दुनिया के साथ भारत में भी तहलका मचा रही है। इस फिल्म को लोगों का इतना जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कि हर दिन के साथ यह कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म के शानदार कलेक्शन के बीच अब अवतार 2 के साथ एक बड़ी उपलब्धि और जुड़ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 1 बिलियन से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने कुल 1.03 बिलियन की कमाई कर ली है।
इस ताबड़तोड़ कमाई के साथ फिल्म ने अपने ही प्रीक्वल यानी अवतार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, यह फिल्म सबसे तेज 1 बिलियन की कमाई करने वाली छठी फिल्म बन चुकी है। अवतार 2 ने यह कारनामा महज 14 दिनों में कर दिखाया है, जबकि अवतार को ऐसा करने में 19 दिन का समय लगा था। भारतीय रुपये में अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो यह रकम 82 अरब 84 करोड़ 95 लाख होती है।
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद बिलियन डॉलर में कमाई करने वाली फिल्मों में अब अवतार 2 का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले स्पाइडर-मैन: नो वे होम (1.908 बिलियन डॉलर), टॉप गन: मेवरिक (1.489 बिलियन डॉलर) और जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन (1.001 बिलियन डॉलर) ऐसा करिश्मा दिखा चुकी हैं।
गौरतलब है कि अवतार 2 को भारतीय दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। जेम्स कैमरून ने निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 293 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस वीकएंड पर यह फिल्म भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी।