हरिद्वार पहुँचे उपनेता प्रतिपक्ष दिया उपचुनाव पर बड़ा बयान!

उपनेता प्रतिपक्ष ओर खटीमा विधानसभा से विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी आज हरिद्वार पहुचे भुवन चन्द्र कापड़ी आज परिवार सहित गंगा आरती में शामिल हुए भुवन कापड़ी ने कहा कि आज परिवार के साथ आए हैं और गंगा आरती की है गंगा आरती में भव्य दृश्य था और कांग्रेस की राजनीति में कोई भी भूचाल नहीं है यह तो सिर्फ लोगों का बनाया हुआ बहन है और आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी जैसे गंगा मैया है वैसे ही हमने महिला सशक्तिकरण को उदाहरण देते हुए हमारी महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है उत्तराखंड में महिला मतदाता भी ज्यादा है और पहाड़ों में ऊपर खासकर आज घरों की जिम्मेदारी चाहे पति फौज में हो टीचर हो चाहे घरों में हो महिलाओं पर ही जिम्मेदारी सबसे ज्यादा रहती है पहाड़ में महिलाओं के लिए क्या समस्याएं हैं किस चीज की जरूरत होनी चाहिए मुझे लगता है कांग्रेस की प्रत्याशी बहुत उपयुक्त साबित होने वाली है कांग्रेस पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है सिर्फ नारा ही नहीं देती है महिला सशक्तिकरण करके भी दिखाती हैं हमारी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी महिला है तो उपचुनाव में भी हमने महिला प्रत्याशी को उतारा है।