संदिग्ध परिस्थितियों में मिले पति-पत्नी, मचा हड़कंम्प !!
फतेहपुर ज़िले में एक ईंट भट्ठे में पति पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया मृतक उसी भट्टे में मजदूरी करते थे शव मिलने की सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है!
वही जानकारी के अनुसार फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंर्तगत क़स्बे में स्थित एक ईंट भट्ठे में शनिवार देर रात मजदूरो ने पति पत्नी के शवों को पड़े हुए देखा। दोनों मृतक भी उसी भट्टे में ईंट पथाई का काम करते थे। मृतक महेश पासवान (42) वर्ष अपनी पत्नी सियादेवी निवासी लौकियापुर थाना कोतवाली खागा के साथ सुल्तानघोष क़स्बे में स्थित ईंट भट्ठे में काम करने के लिए आया हुआ था।लेकिन शनिवार देर रात दोनों की एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
बताया जा रहा है कि दोनों की शादी के करीब 20 साल हो गए थे.लेकिन अब संतान प्राप्ति नहीं हुई थी. इसी के चलते दोनों काफ़ी दुःखी रहते थे कई बार पति पत्नी के बीच विवाद भी होता था। हैरत की बात यह है कि पति पत्नी के मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ हैरत की बात यह है कि करीबी व आम जनता के बीच चर्चाएं हैं कि हत्या की आशंका जता रहे हैं ऐसा भी माना जा रहा है कि संतान न होने के दुःख में पति पत्नी ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है!