सामाजिकइधर उधर की
जीआरडी स्कूल प्रबंधक की मनमानी से बच्चों के भविष्य से किया जा रहा है खिलवाड़।
जनपद सहारनपुर के कस्बा बिहारीगढ़ में स्थित दमोदराबाद इस्माइलपुर रोड पर जीआरडी स्कूल में प्रबंधक की मनमानी इस कदर चल रही है कि छात्रों को महंगी किताबें खरीदने को मजबूर कर दिया तथा स्कूल में फीस भारी वृद्धि कर अभिभावकों की जेब काटी जा रही है नाराज अभिभावकों ने आज स्कूल के प्रिंसिपल के सामने तमाम समस्या रखी उसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला पिछले 1 सप्ताह से प्रबंधक की मनमानी चल रही है जिसको लेकर अभिभावकों ने आज फीर धरना प्रदर्शन किया और स्कूल की बस का किराया और फीस कम करने को कहा तो प्रबंधक साहब नहीं माने वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर के घुट ने प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी के नारे लगाकर प्रबंधक का विरोध किया जब इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने प्रिंसिपल अंशुल सिंगल से बात की तो वह साफ तौर पर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए!