सेंट जोसेफ कॉलेज की गृह परीक्षाओं मे शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी हुये सम्मानित
प्रबन्ध निदेशक ने वितरित किये मेडल एवं सर्टिफिकेट
वार्षिक परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को टॉप परफॉर्मर, ऑल राउंडर, फुल अटेंडेंस, बेस्ट इंपू्रवमेंट आदि मैं सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया
लखनऊ के सेंट जोसेफ कालेज समूह की राजाजीपुरम्, व रूचिखण्ड स्थित शाखाओं के वर्ष 2023 – 24 में विभिन्न परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एवं वार्षिक परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी, मेंडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। वार्षिक परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को टॉप परफॉर्मर, ऑल राउंडर, फुल अटेंडेंस, बेस्ट इंपू्रवमेंट आदि मैं सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्री-प्राईमरी, प्राइमरी, जूनियर व सीनियर के मेधावियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में टॉप परफार्मर में फाकरा गौहर 98.7 प्रतिशत, आराध्या यादव 98.16 प्रतिशत, शौर्य श्रीवास्तव 98.5 प्रतिशत, सायना रायजादा 96.8 प्रतिशत, निहाल कश्यप 98.5 प्रतिशत प्रमुख थे। वर्ष भर बिना एक भी छुट्टी लिये विद्यालय आने वाले शत प्रतिशत उपस्थिति के लिये सिद्धि सैनी, नित्या सेठ, शिवांश ओझा, साक्षी गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर कक्षा-3 की सिद्धि सैनी, कक्षा-4 विशाल शुक्ला, कक्षा-5 शिवान्या पाल, कक्षा-6 साध्या वर्मा, कक्षा-7 अदिति वर्मा, कक्षा-8 अलीशा, कक्षा-9 अदिति सिंह तथा कक्षा- 11 के अश्विनी को आलराउन्डर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वही अपनी परफार्मेस में सुधार करने पर बेस्ट इंपू्रवमेंट का पुरस्कार शिवांश खन्ना, साक्षी सचान और दान्या सिंह को प्रदान कर दूसरों को भी बेहतर करने की प्रेरणा दी गयी।प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को अपने कर कमलो द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये एवं उन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए माता-पिता को बधाई दी
आप हमारी खबरों को यहाँ पर भी देख और पढ़ सकते हैं –
YouTube :- Soochna India National – YouTube
Instagram :- https://www.instagram.com/soochnaindi…
Facebook :- https://www.facebook.com/soochnanetwork
Twitter:- https://twitter.com/SoochnaC