फेसबुक भी शुरू करने जा रहा ब्लू टिक की पेड सर्विस, जाने किन देशों में हो रहा लागू और क्या है कीमत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Social Media Plateform Facebook) पर जल्द ही ब्लू टिक (Blue Tick) हासिल करने की प्रक्रिया आसान होने वाली है। FB इस हफ्ते मेटा वेरिफाइड लॉन्च (Meta verified launch) करने की तैयारी में है। मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Meta Founder Mark Zuckerberg) ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है। अब एफबी यूजर्स (FB users) भी पैसे देकर ब्लू टिक ले सकते हैं, जो कि अकाउंट के वेरिफाइड (Account verified) होने की पहचान है। मालूम हो कि इससे पहले ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने ऐसा ही ऐलान किया था। जुकरबर्ग ने लिखा, ‘इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस (Subscription service) है। इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको ब्लू टिक मिल जाएगा और अकाउंट वेरिफाई करवा सकेंगे। अकाउंट को एक्सट्रा प्रोटेक्शन (Extra protection)मिल सकेगी। यह नई सर्विस प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। जुकरबर्ग ने बताया, ‘हम इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia and New Zealand)में इस सर्विस को शुरु करेंगे। इसके बाद जल्द ही दूसरे देशों में भी रोल आउट करेंगे। इसके लिए यूजर को वेब के लिए हर महीने 11.99 डॉलर, यानी करीब 1000 रुपए और iOS वालों को $14.99, यानी 1,200 से ज्यादा चुकाने होंगे।’ भारत में यह सर्विस कब लागू होगी इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
‘इस हफ्ते से शुरू हो जाएगी ये प्रक्रिया’
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने बताया कि इस हफ्ते से ही मेटा वेरिफाइड (Meta verified) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है और इसके जरिए लोग अपना अकाउंट वेरिफाइड करवा सकते हैं। इस सर्विस का एक फायदा यह भी होगा कि इससे फर्जी अकाउंट वाली समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। जुकरबर्ग ने आगे बताया कि अब कस्टमर सपोर्ट से सीधा संपर्क किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में इसी हफ्ते से ही यह सर्विस शुरू हो जाएगी। बाकी देशों में भी इसे जल्द ही लागू करने की योजना है।

‘वेरिफिकेशन के लिए सरकारी ID जरूरी’
बता दें कि बिना सरकारी आईडी के आप अपना अकाउंट वेरिफाइड नहीं करवा सकते हैं। साथ ही वेब और iOS प्लेटफॉर्म ( iOS plateform) पर वेरिफाइड होने के लिए आपसे अलग-अलग चार्ज लिया जाएगा। वेरिफिकेशन के बदले कितना पैसा वसूला जाएगा, जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वेब पर हर महीना 11.99 डॉलर देने होंगे, जो कि 1000 रुपये के करीब है। वहीं, iOS वालों से 14.99 डॉलर यानी कि 1,200 रुपये से कुछ ज्यादा लिया जाएगा।
कीमत
990 रूपए
(11.99 डॉलर) वेब के लिए हर महीने
1,240 रुपए
(14.99 डॉलर) हर महीने मोबाइल के लिए
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से शुरुआत
क्या फायदा मिलेगा
सेफ्टी बढ़ेगी, एक्सक्लूसिव स्टीकर्स भी मिलेंगे
स्टोरीज और रील्स के लिए एक्सक्लूसिव स्टीकर्स
हर महीने 100 फ्री स्टार, या डिजिटल करेंसी मिलेगी
एक्स्ट्रा इमपर्सोनेशन प्रोटेक्शन यानी कोई आपकी फेक आईडी नहीं बना सकेगा
प्लेटफार्म्स पर ज्यादा विजिबिलिटी, प्रायोटाइज्ड कस्टमर सपोर्ट
इसका यूज क्रिएटर्स को टिप देने के लिए कर सकते हैं
वेरिफेशन
सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एक गवर्नमेंट आईडी के साथ अपनी प्रोफाइल वेरिफाइड कर सकेंगे।