दुर्घटनाउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)ब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
लखनऊ फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गिरी बोलेरो 3 की मौत

लखनऊ फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गिरी बोलेरो 3 की मौत पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से बोलेरो 30 फीट नीचे गिर गई।हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सभी बोलेरो सवार अयोध्या से शादी समारोह से लौट रहे थे।हादसा देर रात एक बजे का है।दरवाजा तोड़ निकाले गए शव, डीसीपी उत्तरी सैय्यद कासिम आब्दी ने बताया, रात एक बजे बोलेरो सवार अयोध्या से शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी बोलेरो अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। राहगीरो की मदद से बोलेरो का दरवाजा तोड़कर चारों युवकों को बाहर निकाला गया।जिसके बाद लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक युवक की मौत हो गई।जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।