इधर उधर की
देशभर में रक्षाबंधन का त्योहर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
Rakshan Bandhan 2021: देशभर में #रक्षाबंधन या #राखी का त्योहर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. #सावन मास की #पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस बार राखी 22 अगस्त रविवार को मनाई गयी, इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी, रक्षासूत्र या मौली बांधकर उनकी लंबी आयु और #सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी बहनों को उपहार देकर उनकी उम्रभर उनकी रक्षा करने का वचन लेते हैं. ये त्योहार #भाई-बहन के बीच अटटू प्रेम और #पवित्रता को दर्शाता है. सिर्फ बहनें ही नहीं, बल्कि भाई भी रक्षाबंधन का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं.
आइये वीडियो और तस्वीरों के जरिये देखते हैं की ये तीन बहनें बहुत ही प्यारे गीत के माध्यम से अपने प्यारे भाई के साथ कैसे राखी को सेलिब्रेट करतीं हैं, अपने भाई के लिए इनका प्यार और दुलार देखते ही बनता है |