कोविड टीकाकरण;वैक्सीनेशन सेन्टरों का उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने किया औचक निरीक्षण
झारखंड के गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में इलाके के विभिन्न क्षेत्रो में उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद के द्वारा कोरोना वैक्सीननेशन का औचक निरीक्षण किया।
इस दरमियान उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा व जिला अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद शिवराजपुर चपका नौडीहा में चल रहे वैक्सीनेशन शिविर में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात किया। ग्रामीणों को बताया कि वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी है ,किसी भी परिस्थिति में हर एक परिवार के लोगों को वैक्सीन लगाना है। इसके लिए अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी लगातार कैंप लगा रहे है।सभी लोग कैंप में आकर वैक्सीनेशन जरूर कराएं। यदि कोरोना वैक्सीन आप नहीं लेंगे तो जन वितरण दुकान से राशन लेने के साथ-साथ कई अन्य तरह की सरकारी सुविधा लेने में काफी परेशानी होगी। जिसके बाद सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।