Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
कोरोनाब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

कोरोना की भयावहता को देखते हुए नगर निगम ने की शवदाहगृहो में लकड़ी की व्यवस्था || Soochna India

लखनऊ: नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी औऱ अपर नगर आयुक्त अमित कुमार द्वारा भैंसाकुंड का निरिक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान वहाँ पर सारी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित पाई गई। #ट्रैफिक_कंट्रोल एवं अन्य व्यवस्थाओ के लिए अतिरिक्त कर्मचारिओं को काम पर लगाने की वजह से न तो कोई अफरा- तफरी जैसी स्थिति दिखी, और न ही सड़क पर कोई जाम जैसी स्थिति देखी गई, #भैंसाकुंड में पर्याप्त लकड़िओं की व्यवस्था कर दी गई है ताकि किसी भी व्यक्ति को #शवदाह में कोई दिक्कत न आये।

निरिक्षण के दौरान ही संज्ञान में आया कि सोशल मीडिया पर भैंसाकुंड में लकड़ी की कमी को लेकर कोई गलत खबर फैला रहा था, एवं कहा जा रहा था की लकड़ी की कमी की वजह से लोग बाजार से लकड़ियां खरीद कर ला रहे हैं। नगर आयुक्त द्वारा तुरंत इस बात की जाँच की गई तो पता चला की उक्त व्यक्ति के घर में काफी मात्रा में लकड़ियां थी जिस वजह से वह घर से हे लकड़ी ले कर आया था ताकि उसे यहां पर लकड़ी खरीदनी ना पड़े। इसका भैसाकुण्ड में लकड़ी की कमी से कोई सम्बन्ध नहीं था। नगर आयुक्त द्वारा तुरंत इस सन्दर्भ में स्पस्टीकरण जारी किया गया एवं अपील की गई की तथ्यों के परिक्षण के बिना कोई खबर न फैलाये।

भैंसाकुंड में उपलब्ध लकड़िओं के अलावा आज भी 600 कुन्तल लकड़ियाँ मंगाई गई हैं ताकि किसी भी प्रकार से वह पर लकड़ियों की कमी न होने पाए।

इसी क्रम में #नगर_आयुक्त द्वारा गुलाल घाट शवदाह गृह का भी निरिक्षण किया गया। नगर निगम द्वारा कोविड-19 से हुई मौतों के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु भैसाकुण्ड एवं गुलालाघाट अन्त्येष्टि स्थलों पर विशेष एवं प्रभावी व्यवस्थाएं की गयी है। गुलाला घाट पर #कोविड_पॉजिटिव शवों के लिए 50 तथा नॉन कोविड शवो हेतु 120 नये बेड/प्लेटफार्म तैयार किए गए है। गुलाला घाट पर आने वाले शवों हेतु लकडी की सम्पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है जिसके अंतर्गत 500 कुंतल सरकारी एवं 1000 कुंतल प्राइवेट लकड़ी वर्तमान में उपलब्ध है।
इसके साथ ही यहाँ पर उत्पन्न होने वाले कोविड/बायो-मेडीकल वेस्ट का निस्तारण बन्द वाहनों में एसएमएस वाटरग्रेस संस्था के माध्यम से बायो-मेडीकल वेस्ट ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर कराया जा रहा है।

गुलाला घाट शवदाहगृह स्थल एवं बैकुण्ठ धाम स्थल पर अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्मित करने के साथ ही 02 शिफ्ट में 50-50 कर्मचारियों की तैनाती शवों के अन्तिम संस्कार हेतु लगायी गयीं हैं। इन दोनों स्थलों पर 02 शिफ्ट में 20-20 अतिरिक्त सफाई कर्मी भी सफाई कार्यों हेतु तैनात किये गये हैं। इन स्थलों पर संक्रमण की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए लगातार निश्चित समयान्तराल पर #सैनिटाइजेशन का कार्य भी कराया जा रहा है। अन्त्येष्टि स्थलों पर आने वाले अन्य वाहनों को व्यवस्थित किये जाने हेतु लाइन डालकर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है |

आपको निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं:

Show More

Soochna India

सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के अनुभवी पत्रकारों और लेखकों की पूरी टीम काम कर रही हैं, सूचना इंडिया के एडिटोरियल टीम के पास 15 वर्षों का गहन अनुभव है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और अर्थव्यवस्था पर उनकी रिपोर्ट्स और लेखन शैली ने उन्हें मीडिया जगत में विशेष पहचान दिलाई है। सूचना इंडिया ने विगत 15 वर्षों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स का नेतृत्व किया है और पत्रकारिता में निष्पक्षता और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विश्वसनीय आवाज बनाया है। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देने में भी सक्रिय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!