ट्रैक्टर से एक युवक की ही मौत ,मातम का माहौल
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के सलगी मोड़ के समीप ट्रैक्टर सड़क दुर्घटना में हाडुप बिसापाट निवासी अजित उराव की मौत हो गयी।वही हाडुप बिसापाट निवासी सजीत उरांव ने मृतक की पहचान अपने बड़े भाई अजीत उराव के रूप में की
बताया कि वह पेरवापाट निवासी शिवनंदन उरांव का ट्रैक्टर गाड़ी चलाता था। इधर ट्रैक्टर मालिक शिवनंदन उरांव ने बताया कि अजित उराव देवाकी से बालू उठाकर पेरवापाट के लिए शाम में निकला था लेकिन वह पेरवा पाट की रास्ते ना आकर सलगी की ओर गया और देर रात वह पेरवापाट नही पंहुचा इधर सुबह ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिली। घटना कैसे घटी इसकी जानकारी नहीं है।
मृतक के शरीर पर कही ट्रैक्टर के चढ़े होने का निशान नही है जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि उसकी मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई हो। हालांकि पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया वहीं पुलिस ने बताया कि एक बिजली की पोल भी क्षतिग्रस्त हुई है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बिजली के पोल से ही जा टकराया हो और जिससे वह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिर गया हो और उसकी मृत्यु हो गई हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।