लखनऊ के चिल्लावा सरोजनी नगर का प्राथमिक विद्यालय अपनी वद्हाली कर रहा बयान
@Minister_Edu @drdwivedisatish @EduMinOfIndia @UPGovt
वद्हाली का शिकार सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के अवध विहार का प्राथमिक विद्यालय पंखा, ट्यूबराड लगा है पर बिजली कनेक्शन नहीं है, शौचालय है पर पानी की व्यवस्था नहीं है इन्डिया मार्का हैंडपंप लगे हैं जो खराब हैं स्कूल है बाउण्ड्री वाल नही है, यह स्थिति राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के सभी पांच प्राथमिक विद्यालय की है चिराग तले अंधेरा बी एस ए महोदय किस गहरी निद्रा में है शासन को संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर प्राथमिक विद्यालय की दिशा सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।
देखिये लाखों करोड़ों आप जैसे अधिकारिओं और कर्मचारिओं पर खर्च करके गरीब जनता को आप क्या दे रहे हैं ? कौन है इसका जिम्मेदार ?
प्राथमिक विद्यालय गरीब परिवार के बच्चों का भविस्य बनाते है, छोटी सी उम्र में जब ये बच्चे देखतें हैं की उनके विद्यालय में पंखा और ट्यूब लाइट तो लगी है परन्तु दिखावे के लिए नल तो लगा है परन्तु वो भी सिर्फ दिखावे के लिए, क्या सीखेंगे हमारे बच्चे इन व्यस्था से ? क्या वो ईमानदार बन पाएंगे ? जब वो हर पल देख रहे हैं और अनुभव कर रहे हैं की जिन लोगों से हम प्रेरणा लेते हैं जिनको हम रेस्पेक्ट करते हैं उनके लिए “हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं।