धर्मसांस्कृतिक
चार धाम यात्रा को लेकर् गोपेश्वर नगर मे आवाजाही मे अभी भी अव्यवस्था।।
चार धाम यात्रा को लेकर् गोपेश्वर नगर मे आवाजाही मे अभी भी अव्यवस्था। अब आप भी जान सकेंगे गोपेश्वर नगर् कि समस्याओ को।आज साक्षत्कार के दौरान पूर्व भारतीय् समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व वर्तमान पर्वतीय शिल्पकार सभा के अध्यक्ष श्रीमान जगत लाल जी ने चार् धाम यात्रा को लेकर् जिले मे यातायात कि आपत्ति पर रोष जताया साथ ही बताया कि नगर मे कई दुकाने अवैध रूप से चल रही है व नगर मे पार्को व पब्लिक स्थलों पर भी व्यवस्था को अन्देखा किया गया है।