Lucknow छठ पूजा के दृष्टिगत District Magistrate सूर्य पाल गंगवार पहुँचे…..

Lucknow, Uttar Pradesh: Lucknow छठ पूजा के दृष्टिगत District Magistrate सूर्य पाल गंगवार पहुँचे लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छठ पूजा स्थल, छठ पूजा के लिए की जा रही सभी तैयारियां पूरी, District Magistrate द्वारा लिया गया सभी व्यवस्थाओ का जायज़। छठ पूजा के दृष्टिगत घाटों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश छठ पूजा के दृष्टिगत घाटो को स्वच्छ रखने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा चलाई गई ज़ीरो वेस्ट छठ पूजा मुहीम।

ज़ीरो वेस्ट छठ पूजा मुहीम के अंतर्गत घाटो पर लगाए गए अर्पण कलश, ताकि अर्पण सामग्री को गोमती में न डाल कर कलश में किया जाए अर्पण, गोमती को स्वच्छ रखने में करें सहयोग, पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से अपील साफ सफाई का दे विशेष ध्यान, घाटों पर लगाए गए डस्टबिन का करे प्रयोग। सभी घाटों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से कराया जाएगा पालन।