वसुदेव कुटुंबकम की तर्ज पर करता है हमारा संगठन कार्य=समाजसेवी संदीप सरावगी


झांसीUP
लोकेश मिश्रा
झांसी ////प्रवास दौरे के दौरान राज्य मंत्री रमाशंकर जयसवाल का सम्मान संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ संदीप सरावगी द्वारा किया!
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री रमाशंकर जयसवाल उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन पीसीएफ के उपसभापति एवं सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क भी हे!
इस दौरान झांसी में आयोजित सहकार संगोष्ठी में राज्य मंत्री रमाशंकर जयसवाल का सम्मान किया गया!
इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने बताया उनका संगठन वसुदेव कुटुंबकम की तर्ज पर कार्य करता है, कोई छोटा बड़ा नहीं सभी को एक समान दृष्टि से देखा जाता है आदि महत्वपूर्ण बात कही!
गौरतलब है कि पीसीएफ एशिया की सर्वोच्च सहकारी संस्था रही है, इस संस्था को पुनः लोगों के लिए लाभकारी बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है! स्वयं देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा पैक्स मॉडल लाने की तैयारी की जा रही है जिससे युवाओं को सहकारिता से जुड़ने में मदद मिलेगी!