Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
Uncategorized

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम मुद्दों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की

झांसी//लोकेश मिश्रा

   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।  इसमें प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (क्षेत्र), पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक (परिक्षेत्र), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ नगर विकास, परिवहन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा आदि विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव तथा जिला स्तरीय अधिकारियों एवं समस्त नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों राम नवमी, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद सहित अनेक पर्वों के शांति और सौहार्दपूर्ण आयोजन के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने एक बड़ा और सकारात्मक संदेश दिया है। संवाद के माध्यम से ही हमने अनावश्यक रूप से लगाये गए लाउडस्पीकरों को हटाने में सफलता पाई है। लाउडस्पीकर की आवाज सम्बन्धित परिसर के भीतर ही रहेगी, सौहार्द के साथ हमने यह करके उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह स्थिति आगे भी बनी रहे। यदि फिर कहीं अनावश्यक लाउडस्पीकर लगाए जाने/तेज आवाज में बजने की शिकायत प्राप्त हुई, तो सम्बन्धित सर्किल के पुलिस अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर व अन्य अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। संवाद के माध्यम से विभिन्न जनपदों में जो लाउडस्पीकर लोगों ने हटाये हैं, उन्हें आवश्यकतानुसार निकटस्थ स्कूलों को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। माफिया/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सम्पत्ति जब्तीकरण/सम्पत्ति ध्वस्तीकरण अभियान के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि यह अभियान सतत जारी रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि यह अभियान चलाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि गरीब/असहाय लोगों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही बिल्कुल न की जाए

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्रीगण एवं लोक निर्माण, नगर विकास एवं ऊर्जा, बेसिक शिक्षा, परिवहन, माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्रीगण सहित अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव सूचना, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, सचिव खनन सहित एनआईसी झांसी में मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय, डीआईजी जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Lokesh Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!