मथुरा:- देश से बढ़कर धर्म जाति भाषा राज्य कुछ भी नहीं है केवल भारत देश है— श्री आरेंद्र जी महानगर प्रचारक आरएसएस मथुरा ।।


आरएसडी पब्लिक स्कूल नगला माना में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया 74 वा गणतंत्र दिवस ।।
देश को आजाद कराने में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों का बहुत बड़ा त्याग और बलिदान है —- श्री देवेंद्र शर्मा जी बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ।।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम ध्वजारोहण मुख्य अतिथि द्वारा व स्कूल प्रबंधक श्री राजकुमार सिंह जी खेलगुरू ब्रज रत्न अशोक शेखर पहलवान प्रिंसिपल श्री बनवारी लाल जी द्वारा झंडा फहराया गया इसके उपरांत मां सरस्वती भारत माता वह भारत देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया गया कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र शर्मा जी बाल अधिकार आयोग संरक्षण अध्यक्ष राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व श्री हरेंद्र जी महानगर प्रचारक r.s.s. मथुरा रहे मुख्य अतिथियों का आयोजकों द्वारा स्वाहा मटका माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
प्रथम स्कूल की छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान स्वागत गीत देश भक्ति पूर्ण मित्र नृत्य नाटक एकल नृत्य एकल गान सामूहिक गान देश भक्ति गीत सरस्वती वंदना जैसे भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर कन्हैया बाबा नानक चंद भगत जी रमन पहलवान ज्योति सिंह जी लक्ष्य पहलवान विष्णु पहलवान अंकित पहलवान बंटी पहलवान महाराज सिंह बनवारी लाल गुल्ला चाचा धर्म सिंह नेताजी गोपाल सिंह हरिचंद अक्षिता शुभी कुमारी रामकुमार प्रणव प्रताप सिंह पुण्य प्रताप सिंह कोमल पहलवान आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शशांक शेखर यादव ने किया।।