मथुरा :- गाँव उसफार मथुरा के रवि पहलवान ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में दिखायेगा दम ।।
गांव स्तर पर बनाए जाएंगे खेल मैदान खिलाड़ियों को दिया जाएगा बढ़ावा — श्री ओमप्रकाश सिंह जी एमएलसी बीजेपी।।
कुश्ती के बढ़ाने के लिए ग्रामीण स्तर पर निरंतर कराए जाएं कुश्ती दंगल — कुँवर नरेंद्र सिंह जी वरिष्ठ लोकदल नेता मथुरा ।।
कुश्ती के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें मथुरा के युवा पहलवान — श्री एनपी सिंह जी सीओ फायर यूपी पुलिस मथुरा ।।
ब्रज के युवा पहलवानो को व अन्य खेलों के समस्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र —- खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ।।
अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में 70 किलो ग्राम भार वर्ग में उसपार गांव मथुरा निवासी रवि पहलवान हमारे बड़े भाई श्री प्रेम सिंह जी के पुत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मथुरा अपने गांव व मथुरा जिले का नाम रोशन किया है वह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता मैं अपना चयन कराया जिसका भव्य स्वागत सम्मान दिनाँक 19 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से गांव उसपार में पंचायती घर पर समस्त ग्रामीणों द्वारा रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री ओम प्रकाश सिंह जी एमएलसी बीजेपी, सीओ फायर श्री नरेंद्र प्रताप सिंह जी, लोकदल के वरिष्ठ नेता श्री कुंवर नरेंद्र सिंह जी, क्षत्रिय राजपूत महासभा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राघव जी, जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अनिल कुमार सोलंकी जी, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष श्री मुरारी लाल उपाध्याय, युवा समाजसेवी श्री अशोक कुमार अभी जी, पीपल वाले अखाड़ा के संचालक श्री पप्पू पहलवान जी, युवा समाजसेवी श्री सत्य प्रकाश सिंह जी, श्री जगन्नाथ नेता जी, जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा वाह अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र के अध्यक्ष खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान आदि उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने रवि पहलवान को सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा पगड़ी, पटुका ,माला ,को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया इस मौके पर सूंदर सिंह जी , विक्को पहलावन, सत्ये काका , सुरजन पहलावन, योगेश पहलवान ,लक्ष पहलवान विष्णु पहलवान, प्रमोद पहलवान बृज केसरी जय सिंह पहलवान ,बबलू कोच, राकेश पहलवान, कृष्णा पहलवान ,अंकित पहलवान ,गौरव पहलवान, महेश पहलवान, व जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखर अशोक गांव नवीपुर, ऊंचा गांव तारसी गाँव, नगला माना गाँव, उसपार आदि गांव के समस्त ग्रामीणों द्वारा रवि पहलवान का भव्य स्वागत सम्मान किया गया