मथुरा :- कलयुग में प्रत्येक मनुष्य को भगवान से मिलाने का साधन है भगवत कथा — भागवताचार्य विष्णु शरण पांडे जी महाराज ।।
लाजपत नगर सोसायटी द्वारा अखाड़ा शिव शक्ति जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के सहयोग से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भागवताचार्य श्री विष्णु शरण पांडे जी महाराज का भव्य स्वागत सम्मान किया सम्मान स्वरूप भागवतआचार्य जी को पगड़ी, माला पटुका , स्मृति चिन्ह व नगद धनराशि भेंट कर सम्मान किया गया भागवताचार्य जी ने कहा कलयुग में भगवान तक पहुंचने का मार्ग भागवत कथा है इसे सुनने व सुनाने से मनुष्य की समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे भगवान की भक्ति प्राप्त होती है प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन भागवत कथा का पाठ करना चाहिए जिससे व भगवान से निरंतर जुड़ा रहे इस अवसर पर श्री बाबूलाल मीणा जी, श्री यशपाल चौधरी जी, श्री भगवत प्रसाद गौतम ,श्री राजकुमार मास्टर जी ,श्री श्याम बाबू मास्टर जी ,श्री सोहन लाल जी ,खेलगुरू बृज रत्न अशोकशेखर पहलवान विष्णु पहलवान जय भगवान पहलवान लक्ष्य पहलवान जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति की महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक व लाजपत नगर सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी व कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।।