बीकेश कुंतल बने मार्केटिंग इंस्पेक्टर,खूटैलपट्टी का किया नाम रोशन
मथुरा।गोवर्धन के गांव कोन्थरा के लाल ने लोअर पीसीएस परीक्षा पासकर मथुरा का नाम रोशन किया है।वही बीकेश के गांव पहुँचने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया ।बतादें की गोवर्धन के गांव कोन्थरा के निवासी बीकेश कुंतल पुत्र गजेंद्र सिंह ने अपने पहले ही प्रयाश में पीसीएस की परीक्षा पास की।बीकेश इस परीक्षा को पास करने से पहले जयपुर से बीटेक की परीक्षा पास कर चुके हैं ।मीडिया से बात करते हुए बीकेश ने बताया कि उसे शुरू से ही पीसीएस परीक्षा पास करने की ललक थी।उसने इसकी तैयारी की और पहली ही बार मे लक्ष्य हासिल कर कामयाबी पायी।पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद उन्हें मार्केटिंग इंस्पेक्टर का पद भार सौंपा गया है।जिसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।वही उन्होंने इसका श्रेय अपने परिजनों व साथियों को दिया ।आज जब वह अपने गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके आवास पर पहुंच उन्हें बधाई दी साथ ही माला पहना कर स्वागत किया।इस मोके पर भगवान सिंह,रामेश्वर, गुड्डू डीलर,सबला,झम्मन प्रधान कौथरा ने उन्हें बधाई व आशीर्वाद दिया ।