उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
बरसाना के गांव चिकसौली में युवक का गोली लगा मिला शव

घर के कमरे में मिला शव,पृथम दृष्टया प्रेम में हत्या का मामला
मथुरा।बरसाना के समीपवर्ती गांव चिकसौली में रात को सोते समय होमगार्ड के भाई का गोली लगा शव घर के बाहर वाले कमरे में मिला। युवक के कनपटी पर गोली लगी है। मृतक मोहन सिंह उर्फ मोहनो उम्र 24 वर्ष कीर्तन में ढोलक बजाता था। पुलिस घटना के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार , सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा और एसपी देहात त्रिगुण विसेन मौके पर पहुंचे। सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई गई है।