गोवर्धन: मलहू विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नैनूकलां में आयोजित हुई संकुल बैठक

मथुरा।आज उप शिक्षा निदेशक मथुरा महेंद्र कुमार सिंह ने विद्यालयों की समस्या को सुना और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु आश्वासन दिया।पुष्प लता प्राथमिक विद्यालय सिंगापट्टी ने बताया कि स्कूल की इमारत जर्जर है कभी भी हादसा हो सकता है।कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।वही रेखा प्राथमिक विद्यालय ने भी अपनी समस्याएं व विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग के बारे में बताया।भूप सिंह प्राथमिक विद्यालय लोरियापट्टी ने बताया कि कई बार प्रशासन को लिखित में समस्याओं को अवगत कराया गया है लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।एक दिन पहले ही मांट ब्लॉक के गांव बेगमपुर में जर्जर बिल्डिंग की छत गिरने से स्कूल के छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये लेकिन प्रशासन की अभी नींद नहीं टूटी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लोरिया पट्टी में बेसिक शिक्षा अधिकारी भी दौरे पर आये लेकिन उनको भी अवगत कराया जाने के बाद भी प्रशासन को नन्हे बालको की जिन्दगी से कोई सरोकार धरातल पर दिखाई नही दे रहा है।विद्यालयो के उपस्थित प्रधनाचार्यो ने अपने अपने विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए अपने विचार रखे।कही विद्यालय में पीने के पानी की तो कही जर्जर इमारत की समस्यायें देखेने को मिली।इस मौके पर उप शिक्षा निदेशक डायट महेंद्र सिंह,हिमांशु रावत प्रवक्ता,एसआरजी, अमित कुमार,एआरपी अविनाश शुक्ला, कुँमर सोगरवाल,भूप सिंह,विनोद चौधरी, बालकृष्ण,पुष्प लता,गीता,एम सिंह,विजय, रानी,पिंकी,रेखा व विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।