कानपुर:- विकास कार्यों का सांसद ने खोला पिटारा, सांसद निधि से साढ़े चार करोड़ से 27 विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास।
सांसद निधि से साढ़े चार करोड़ से 27 विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास।
तीन विधानसभाओं के 10 वार्डों में सड़क, नाली, पार्क व आरसीसी रोड के साथ इंटरलाकिंग से हुए विकास कार्य ।
भाजपा का मूल मंत्र ही विकास है, इसलिए हर वार्डों में विकास की गंगा रही है… : पचौरी
विकास से अछूती नगर की 3 विधानसभाओ के 10 वार्डों में रविवार को नगर सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा गोविन्द नगर, किदवई नगर, व छावनी विधानसभा अंतर्गत सांसद निधि से साढ़े चार करोड़ रूपये से 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिनमे मुख्य रूप से तीन मन्दिर पार्क व दुर्गा मंदिर के सामने वाली रोड दबौली तथा सरस्वती विधा मंदिर वाली रोड पर नहर के किनारे दामोदर नगर शिवमंदिर पार्क एवं रामपुरम फेस 2 हँसमंदिर के आलावा गोविन्द नगर के वार्ड 53 67, 72 में 5 कार्य व किदवई नगर में वार्ड 18,65 व वार्ड 5 कार्य एवं छावनी में वार्ड 47,48,62 वार्ड में 17 कार्य मिलाकर कुल 9 वार्डों में सड़क नाली, पार्क व आरसीसी रोड के साथ इंटरलाकिंग के कुल 27 विकास के कार्यो का शिलान्यास सांसद निधि से सम्पन्न हुआ है । इस अवसर पर विकास कार्यों का शिलान्यास कर सांसद श्री पचौरी ने कहा की.विकास से अछूती शहर की तीन विधानसभाओ के 9 वार्डों में मैंने अपनी सांसद निधि से आज साढ़े चार करोड़ की 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किया है जिनमे केवल छावनी विधानसभा में ढाई करोड़ का कार्य हुए है जिनका भूमि पूजन किया है उन्होंने कहा की भाजपा का मूल मंत्र ही जनपद में विकास की गंगा बहाना है। मोदी जी देश में विकास कर रहें है योगी प्रदेश मे और मैंने कानपुर में विकास कि गंगा बहाने का बीड़ा उठाया है, छवानी विधानसभा में शिलान्यास करने के उपरांत सांसद ने कहा की वार्ड 46का आधा हिस्सा महाराज पुर विधानसभा में आने के कारण पार्षद इसे उपेक्षित छोड देते है पर मैं विश्वास से कहता हुँ की अगली बार इस वार्ड को विकास के नाम पर पूरे 5करोड़ दूंगा। आपको बतादूँ की सरकार ने अब व्यवस्था की है पर पहले विकास के नाम पर डूडा से पैसा मिल जाता था पर अब नही मिल पाता 2019 में मैंने 10 करोड़ रूपये विकास के नाम पर माँगा था पर अभी तक नही मिला इसलिए अपनी निधि से साढ़े चार करोड़ से तीन विधानसभाओ में सड़क नाली पार्क व आरसीसी रोड व इंटरलकिंग से विकास कार्य सम्पन्न हुए है जिसका भूमि पूजन मेरे द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोविन्द नगर विधानसभा अंतर्गत हुये शिलान्यास कार्यक्रम में ज्योतिषचार्य पं के ऐ दुबे पदमेश, अनुपम मिश्रा दीपक द्विवेदी पार्षद शुश्री विधि राज पाल एवं अनिल वर्मा तथा किडवई नगर में कौशल किशोर दीक्षित, कैलाश शुक्ला, संजय पासवान मंडल अध्यक्ष व अखिलेश अवस्थी अवधेश त्रिपाठी सरोज़ पाण्डेय रहें तो छावनी में रामबहादुर यादव, निर्देश सिंह चौहान (पार्षद ) राकेश बाजपेयी गुड्डू, अंबरीश जायसवाल मंडल अध्यक्ष सुषमा सिंह चौहान आदि मौजूद रहें।
कानपुर से अनुज तिवारी की रिर्पोट