कानपुर :- लफ्जों का कारवां।


कानपुर से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
आज कानपुर शहर में 7 डिग्री कैफे और लाउंज, मैकरोबर्टगंज में ओपन माइक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लोगो ने अपनी कला का जादू लफ्ज़ों का कारवां मंच के माध्यम से लोगो में बिखेरा। कार्यक्रम में विभिन्न आर्टिस्ट रैपर , संगीतकार , स्टैंडअप कॉमेडी और शेरो शायरी का खूबसूरत प्रदर्शन देखने को मिला, स्टैंड अप कॉमेडी में रोहन भट्ट और शेरो शायरी में अमित पांडे और संगीत में रागम बैंड ने का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन लफ्जों के कारवां के फाउंडर तुषार गुप्ता, अनुभव पाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में 7 डिग्री के ओनर अमित शर्मा ने संपूर्ण सहयोग दिया वा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेमस पर्सनेलिटी स्ट्रीक करन कपूर रहे। यह एक मशहूर फिटनेस मॉडल है, जो कि मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर एशिया और मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुके है, करन कपूर ने कार्यक्रम को खूब सराहना किया। कार्यक्रम के एंकर कानपुर के छोटे गुप्ता ने किया। शुभम तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट रहे दीपक परवानी ने भी लोगो की कलाओं और मंच को सराहना दी। इस कार्यक्रम मानवता फाउंडेशन के कपिल, नितिन और चैतन्य भी शिरकत किया।

कार्यक्रम में पूरी तरह से सहयोग और लफ्जों का कारवां कानपुर में लोगो के बीच एक अलग पहल के साथ काम कर रहा है,जिसका मकसद कलाकारो की कला को लोगो के सामने रखने का और उसको ऊपर तक ले जाना का है।