ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव:- सरकार द्वारा जनता से वोट के लिए-चुनाव में करोड़ों खर्च-फिर भी क्षेत्रीय जनता मायूस।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
लाखों खर्च करके किसानों की समस्या को छुट्टा अंन्ना मवेशियों की व्यवस्था करके नहीं सुलझाया जा सकता-!!
सरकार के आदेशों की खूब उड़ा रहे धज्जियां ब्लाक बांगरमऊ के कर्मचारी कई वर्षों से सैकड़ों बार प्रार्थना पत्र एवं उच्च अधिकारियों को सूचना फिर भी नहीं मिली किसानों को छुट्टा मवेशियों से राहत ब्लॉक के कर्मचारियों का कहना छुट्टा अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए सरकार सैलरी नहीं देती मुझे-हमारी व्यवस्था नहीं है पकड़वाने की आप लोग स्वयं देखो जबकि ग्राम पंचायत गौरिया कलां के मजरा गढ़ी में सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके गौशाला सिर्फ शोपीस बनी-!!