ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव:- समाज सेविका के रूप में सामने आई महिला।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
सर्वोदय नगर में सिलेंडर में भीषण आग लगने पर पूरा मोहल्ला जद में आ गया ऐसे में जब सभी लोग घबड़ाहट में किसी तरह सिलेंडर को बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन कोई भी काबू में नहीं कर पाया।।
ऐसे में मोहल्ले की एक महिला जो पूर्व माध्यमिक में प्रधान अध्यापक के पद पर तैनात हैं उन्होंने समय रहते ही पहली सूचना पर दमकल , अग्निशमन दल और सिलेंडर कंपनी में सूचना दे दी जिससे समय रहते फायर ब्रिगेड ने आकर सिलेंडर की आग पर काबू पाया।।
ऐसे लोग समाज में प्रेरणा के स्त्रोत हैं, कि कैसे कठिन से कठिन परिस्थिति में सूझबूझ से लिया गया काम, लोगों की जान बचा सकता है |