उन्नाव :- राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का हुआ उद्घाटन ।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
आज उन्नाव शहर के गांधी नगर तिराहा पर क्रीड़ा मैदान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि डीएसएन महा विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव पूर्व प्राचार्य मानवेंद्र स्वरूप को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का उद्घाटन महा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ० मानवेंद्र स्वरूप ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा फीता काट कर किया तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रचना त्रिवेदी ने मु्ख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता तथा डीएसएन महा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रबंध समिति के सचिव मानवेन्द्र स्वरूप को “सम्मान प्रतीक चिन्ह” देकर तथा “शाल” ओढ़ाकर “सम्मानित” किया ।।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने एनसीसी के छात्रों के साथ मिलकर “शहीद दिवस” के कार्यक्रम का मंचन किया एवं स्वयं सेवकों ने विभिन्न मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सदर विधायक ने कहा कि यदि हमारे युवा इसी प्रकार से उल्लास के साथ आगे बढ़ते रहेंगे तो आने वाला समय बहुत स्वर्णिम होगा। महा विद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव मानवेंद्र स्वरूप ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रचना त्रिवेदी के चिन्तन और उनके छात्र छात्राओं के द्वारा किए सामाजिक गतिविधियों तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए बहुत बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा छात्र छात्राओं को दिए जा रहे नेतृत्व की मैं सराहना करता हूं शिविर सफल रहा भविष्य में भी अन्य शिविरों में मेरा योगदान रहेगा।।
महा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए,एनसीसी के एएनओ डॉ० विपिन सिंह ने शिविर के कार्य में पूरा सहयोग दिया और छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।