उन्नाव:- राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया प्रधानमंत्री की योजना से लोगों को जागरूक।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
“बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन से गाँव वालों को जागरूक करने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन किया।
जिसमें ग्राम पंचायत बरहट बांगर के टिक्ककनपुखा एवं बरहटन पुरवा के स्त्री-पुरुष एवं बच्चे जागरुकता रैली में शामिल हुए। इसके साथ ही आइडियल पब्लिक स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल हुए।
रैली समाप्त होने के बाद प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों न एक ‘बेटी है घर का सम्मान’ नामक शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। वहाँ उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इस प्रयास को बहुत सराहा।
कार्यक्रम अधिकारी डा0 पंकज द्विवेदी ने अंत में सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। गाँव के लोगों के साथ ही साथ डा. प्रमोद कुमार, श्री मनोज यादव, अमन, आयुषी, जिला संवाददाता अनुज तिवारी, मीडिया प्रभारी रिचा तिवारी, दृष्टि आदि लोग उपस्थित रहें।