उन्नाव:- बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।।
![](https://soochnaindia.co.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240322-WA0031.jpg)
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
बार एसोसिएशन, उन्नाव के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल आफ उ0प्र0 के सदस्य व मुख्य स्थायी अधिवक्ता प्रशान्त सिंह अटल, विशिष्ट अतिथि जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव व अन्य न्यायिक अधिकारीगण सम्मिलित रहे कायक्रम का संचालन बार के महामंत्री अरविन्द कुमार दीक्षित द्वारा किया गया।
![](https://soochnaindia.co.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240322-WA0030-1024x682.jpg)
शपथ ग्रहण समारोह आठ बार के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार शुक्ला ने आठवीं बार , महामंत्री के रूप में अरविन्द कुमार दीक्षित व कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार लोधी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रेनू तिवारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विद्याशंकर मिश्रा, संयुक्त मंत्री कु0नीलम देवी, मणिकान्त रावत, आशुतोष कुमार सैनी वरिष्ठ सदस्यगण दिनेश कुमार द्विवेदी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी राकेश कुमार शुक्ला, रामचन्द्र, शारदेन्दु कुमार शुक्ला, वजाहत हुसैन काजमी व कनिष्ठ सदस्यगण अनुपम सिंह, आशीष दीक्षित, नीरज कुशवाहा, अरविन्द कुमार शर्मा, मुकेश कुमार राजपूत, बाबूराम आदि के रूप में सभी ने शपथग्रहण किया और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये चुनाव अधिकारी प्रकाश कुमार निगम ने पद गोपनीयता की शपथ दिलायी मौके पर एल्डर कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।
इसी क्रम वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान भी किया गया और मृतक आश्रित अधिवक्ताओं के परिजनो को बार एसोसिएशन से मिलने वाली चेके प्रदान की गयीं। बार काउंसिल के सदस्य अटल जी ने अधिवक्ताओं को यह सलाह दी कि अपना सम्मान बचाने के लिये उनको अपनी योग्यताओं को बढ़ाएं तभी आपका समाज में सम्मान होगा।
अधिवक्ताओं को बीमा योजना को लागू करने के लिये मा0 मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया बार अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला ने अपने कार्यकाल में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन एवं मिलने वाली धनराशि में बढ़ोत्तरी करने का अपने कार्यकाल में आश्वासन दिया और यह भी कहा कि मै हर वक्त सभी अधिवक्ता भाईयों के साथ खड़ा हूं कार्यक्रम सम्मिलित भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहें।