उन्नाव:- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष अभियान आठ दिसंबर तक चलेगा!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना(पीएमएमवीवाई) के तहत गर्भवती का पंजीकरण करने के लिए जनपद में दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान 30 नवंबर और एक दिसम्बर को चला था। अब यह अभियान पांच दिन के लिए बढ़ा दिया गया है जो अब आठ दिसंबर तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी के पंजीकरण के लिए इस अभियान को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण करते हुए हर आशा कार्यकर्ता को आठ से 10 पात्र लाभार्थी का पंजीकरण करने का लक्ष्य दिया जायेगा। योजना के नोडल अधिकारी डॉ0 एच0एन0प्रसाद ने बताया कि पीएमएमवीवाई के तहत पहली बार गर्भवती तथा दूसरी बार कन्या होने पर लाभ दिए जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि तीन हजार रुपये की पहली किस्त प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर और दो हजार रुपये की दूसरी किस्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने तथा बच्चे के टीकाकरण का पहला चक्र पूरा होने पर मिलेगी।
दूसरी बार मां बनने पर और कन्या पैदा होने के पश्चात पेन्टा थर्ड का टीकाकरण पूर्ण होने पर पंजीकरण फॉर्म भरा जाएगा। इसके तहत छह हजार रुपये एक मुश्त दिये जाएंगे। यह राशि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए दी जाएगी। योजना के तहत मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है।
दूसरा बच्चा अगर कन्या है और कन्या का जन्म एक अप्रैल 2022 के बाद हुआ है तो उसका फॉर्म 31 दिसंबर 2023 तक भरा जा सकता है | उसके पश्चात फॉर्म अंतिम मासिक चक्र के 570 दिनों तक ही भरा जाएगा। पी एम एम वी वाई के जिला समन्वयक अवश शुक्ला ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए माँ का आधार कार्ड, मातृ शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड, प्रसवपूर्व जांच की तारीख के साथ आठ लाख से कम आय की स्थिति में आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, मनरेगा कार्ड और आयुष्मान कार्ड से कोई एक दस्तावेज होना आवश्यक है | इसके अलावा महिला यदि किसान है तो उसे महिला किसान सम्मान निधि का लाभार्थी होना आवश्यक है | दिव्यांगता की स्थिति में 40 फीसद से अधिक दिव्यांगता का प्रमाणपत्र होना जरूरी है |
दिनांक- 01 दिसम्बर 2023 को भारत सरकार तथा राज्य स्तर की टीम के द्वारा जिले के दो ब्लॉक सिकन्दरपुर सरोसी तथा बीघापुर ब्लॉक का भ्रमण कर जमीनी स्तर पर योजना की स्थिति की जानकारी ली गई। जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि लाभार्थी http://www. pmmvy.wcd.gov.in// पर सीधे पंजीकरण कर सकते हैं |