उन्नाव:- जिला मुख्यालय से आए नाट्य दल ने किया नाटक!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत जिला मुख्यालय से आए नाट्य दल ने तिकोनिया पार्क पर नाटक का मंचन किया। दल के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। जिले से आई नाटक मंडली ने लघु नाटिका प्रस्तुत करते हुए आम नागरिकों को आगाह किया कि गंदगी में मच्छर, मक्खियां और जहरीले कीड़े पनपते हैं जिनसे गंभीर बीमारियां फैलती है।
कलाकारों ने हारमोनियम की सुरीली धुन और ढ़ोलक की थाप पर स्वच्छता लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को अपना घर व घर के बाहर स्थित नाली-खड़ंजा आदि साफ-सुथरा रखने और स्वयं तथा अन्य परिजनों के कपड़े व शरीर स्वच्छ रखने का संदेश दिया। नाट्य दल का नेतृत्व पालिका की अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने किया।
मंचन के दौरान पालिका के वरिष्ठ लिपिक रवींद्र कुमार, सफाई नायक मुकेश कुमार और सुनील कुमार, नारायन गुप्ता, मनोज कुमार, शादाब आदि पालिका कर्मी व रामजी गुप्ता ठेकेदार आदि लोग मौजूद रहे।