Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव :- जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तहसील सदर के विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण अन्तर्गत श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जन चैपाल आयोजित की गयी।

उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…

24 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) शासकीय योजनाओं का सही ढंग से क्रियावन्यन कर सर्वांगीण विकास एवं समाज के अतिंम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को सुगमता से पहुॅचाने तथा ग्रामीण जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तहसील सदर के विकास खण्ड सिकन्दरपुर करन अन्तर्गत ग्राम पंचायत पंसारी में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जन चैपाल आयोजित की गयी। ग्राम चैपाल में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों की समस्याएं सुनीं गयीं तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ग्रामीणों कि शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। इस मौके पर आवास, शौचालय, राशन कार्ड, पेंशन, टीकाकरण, पुष्टाहार वितरण, पशुओें का टीकाकरण, सौभाग्य योेजना, ऋणमोचन योजना, मिड-डे मील, परिषदीय विद्यालयों में यूनीफाॅर्म एवं किताबों का वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, मनरेगा, स्वयं सहायकता समूह, हैण्डपम्प आदि का सत्यापन कराया गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पात्रता के अनुुसार ग्राम पंचायत में शतप्रतिशत लोगों को लाभान्वित किया जाए। इस दौरान डीएम द्वारा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को निर्विवाद वरासत के प्रमाण पत्र तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित किये गए। इस अवसर पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में जिन पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में जुड़ने से छूट गए है, उनके नाम जुड़वाये जाएं। उन्होंने समाज कल्याण एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पूरी ग्राम पंचयात में पेंशन का एक भी पात्र लाभार्थी छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने विकास से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी प्रत्येक ग्राम चैपाल में ग्राम वासियों को लाभान्वित करने के लिए विभागीय काउन्टर आनिवार्य रूप से लगाए जाएं। ग्राम चैपाल में एडीएम (वि/रा) नरेन्द्र सिंह, सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, एसडीएम सदर नूपुर गोयल, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र सिंह, बीडीओ सिकन्दरपुर करन संध्या रानी, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, डीपीआरओ निरीश चन्द्र साहू, बीएसए संजय तिवारी, डीएसओ रामेश्वर प्रसाद सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!