उन्नाव:- चोरी की भैंस व पड़वा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
थाना कोतवाली सदर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को चोरी की भैंस व पड़वा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण– दिनांक 22.07.2023 को वादिनी मुकदमा श्रीमती ममता पत्नी शिवशंकर नि0 ग्राम ललऊखेड़ा म0 डीह थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव की लिखित सूचना पर मु0अ0सं0 577/2023 धारा 379 भादवि0 बावत अज्ञात चोरो द्वारा वादिनी की भैंस व पड़वा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनांक 23.07.2023 को उ0नि0 बृजमोहन सैनी मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्तगण 1.कमल पुत्र रामजीवन उम्र 22 वर्ष निवासी नासिरखेड़ा थाना कोतवाली सदर उन्नाव 2.आकाश सिंह पुत्र संजय सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी नासिर खेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव 3.अर्जुन पासी पुत्र राम शंकर पासी उम्र 18 साल निवासी भगवत पुर थाना कोतवाली उन्नाव को चोरी की भैंस व पड़वा बरामद कर जी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1.कमल पुत्र रामजीवन उम्र 22 वर्ष निवासी नासिरखेड़ा थाना कोतवाली सदर उन्नाव
2.आकाश सिंह पुत्र संजय सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी नासिर खेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव
3.अर्जुन पासी पुत्र राम शंकर पासी उम्र 18 साल निवासी भगवत पुर थाना कोतवाली उन्नाव
बरामदगी –
© चोरी की एक भैंस व पड़वा बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम –
• उ0नि0 बृजमोहन सैनी
• हे0का0 चन्द्र प्रकाश तिवारी
• हे0का0 अख्तर
• का0 ओम नारायाण
• का0 पंकज वर्मा
• का0 कृष्णानन्द