उन्नाव:- कार्यवाही तो दूर कोतवाली पुलिस ने अभी तक नहीं शुरू की विवेचना, पीड़ित भूमाफियाओं के आतंक से हैं परेशान।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
ख़बर यूपी के उन्नाव से है…बता दे कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के निवासी पीड़ित सविनय कुमार शुक्ला, प्रीति सिंह व अर्जुन कुमार शर्मा ने बताया कि उनके 8 साल पुराने प्लाट पर कुछ मुसलमान जो की दबंग प्रवत्ति के लोग हैं उनके द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।
भूमि संख्या 433 अब्दुल समद पुत्र अब्दुल गनी के नाम बैनामा कर बेच दी गई है, वहीं विपक्षी जान से मारने व जबरन कब्जा करने के बात करते हैं, पीड़ित द्वारा गंगा घाट कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई.
वही पीड़ित का कहना है कि सुर्रम निवासी दलेलपुरवा कानपुर, नूर आलम रहमत नगर शुक्लागंज उन्नाव व सौरभ तिवारी तथा अज्ञात लोगों ने लेखपाल से मिलजुल कर रूपयो के बल पर गलत रिपोर्ट लगाकर प्रार्थी की भूमि पर जबरन कब्जा करने तथा धन उगाही वाद विवाद उत्पन्न करने जैसी स्थिति पैदा कर रहा है।
मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर कुख्यात भूमाफियाओं का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है लगातार लोगों की जमीनों और प्लाटों पर कब्जे कर रहा है, पीड़ितों ने बताया कि मैंने गंगाघाट कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।
अगर इस प्रार्थनापत्र पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती है, तो मैं पुलिस अधीक्षक महोदय के पास हाजिर हूंगा और अपने साथ हुए घटनाक्रम को बताऊंगा और मैं उम्मीद करता हूं पुलिस अधीक्षक महोदय मुझे न्याय दिलाएंगे, यदि मुझे न्याय नहीं मिलता है तो मैं सब परिवार आत्मदाह करने को मजबूर हूंगा।