उन्नाव:- आंगनबाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ 83 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास!!


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में पुलिस लाइन स्थित कम्पोजिट विद्यालय प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत तीन से छह साल के बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराए जाने के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया गया तथा 35 जनपदों के 3401 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया गया ।
इसी क्रम में उन्नाव में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ जनपद के सभी 16 विकास खण्डों सहित शहर के बाल विकास परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुआ । मुख्य कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ जिसमें सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ एवं जनपद के 83 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर शहर के 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 10 बच्चों को पोषण किट एवं टिफिन बॉक्स भी वितरित किया गया ।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, अपर जिलाधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी बिछिया, बाल विकास परियोजना शहर, बाल विकास परियोजना अधिकारी सरोसी एवं बाल विकास परियोजना शहर के मुख्य सेविकाएं तथा लाभाथियों के माताएं उपस्थित थे।
इसके साथ ही बाल विकास परियोजना सिकंदरपुर कर्ण सरोसी के आंगनबाड़ी केन्द्र थाना में सदर विधायक पंकज गुप्ता, बाल विकास परियोजना हसनगंज के आंगनबाड़ी केन्द्र अहमपुर वादे में मोहान के विधायक बृजेश कुमार रावत, बाल विकास परियोजना गंजमुरादाबाद के आंगनबाड़ी केन्द्र उमरपुर बख्तौरी एवं बाल विकास परियोजना बांगरमऊ के आंगनबाड़ी केन्द्र भवानी खेड़ा में बांगरमऊ के विधायक श्रीकान्त कटियार द्वारा हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ के साथ-साथ लर्निंग लैब केन्द्रों का भी उद्घाटन किया गया।