उन्नाव:- अधिवक्ता पर फायर कर जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
घटना मे प्रयुक्त एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, सुपर स्पलेन्डर मोटरसाइकल व एक मोबाइल फोन बरामद।
पुरानी रंजिश के चलते दिया था अभियुक्तों ने घटना को अंजाम।
थाना गंगाघाट पुलिस व सर्विलांस टीम ने किया घटना का सफल अनावरण दिनांक 13.04.2023 प्रार्थिनी श्रीमती पूनम कुमारी पत्नी रवि कुमार (एडवोकेट) निवासिनी मकान न0 4/164 कंचन नगर निकट हनुमान मंदिर छः खम्भा कोतवाली गंगाघाट जनपद उन्नाव ने थाना आकर सूचना दिया कि उसके पति रविकुमार पेशे से अधिवक्ता है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे कार्यरत है।
जब मेरे पति घर से ड्यूटी पर निकले समय लगभग सुबह साढ़े नौ बजे मरहला चौराहा के आगे स्टेडियम के पास बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरो ने जान से मारने की नीयत से गोली मार दी, जिसका इलाज नार्थ स्टार हास्पिटल मालरोड कानपुर मे चल रहा है।
इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 विनय कुमार व उ0नि0 राजीव कुमार मय़ हमराह फोर्स व सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास से घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण
1. आशीष पुत्र रामसेवक निवासी खुदायपुर भटपुरवा थाना गदागंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 28 वर्ष
2. हरकेश पुत्र स्व0 राम दास निवासी बरारा बुजुर्ग डलमऊ थाना गदागंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष को दिनांक 21.04.2023 को मय घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर UP 33 AQ 7673 एवं मोबाइल वन प्लस के साथ प्रखर जी महाराज मोड़ से गिरफ्तार किया गया।